शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। विश्व हिन्दू परिषद मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी का शस्त्र पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका दिशा मेहरा के तत्वाधान में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजू गौड़, विशिष्ट अतिथि कृष्णा शर्मा तहसीलदार, प्रांत संयोजिका सुजाता, सह संयोजिका आशा बगडीया, मातृशक्ति जिला संयोजिका सोनाली, प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम , जिला अध्यक्ष पुखराज स्वामी, जिला मंत्री विष्णु , सह मंत्री राजेश कुमावत, , खंड अध्यक्ष दिनेश शर्मा, बजरंग दल सह संयोजक आशीष साहू, प्रखंड मंत्री सुनील शर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष नवल किशोर जांगिड़, गौ सेवा प्रमुख देवेंद्र भार्गव, संपर्क प्रमुख हीरालाल तंवर, पूर्व नगर कार्यवाह विजय प्रजापत, किरण बंजारा, शरद कालानी, श्री गोपाल गोयल, मनीष सुठवाल, नितेश गोयल राहुल गोयल सहित विश्व हिंदू परिषद के मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता सहित जिले, प्रखंड एवं खंड के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।