
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (राजकीय युनानी औषधालय) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉक्टर फारुख खान के सानिध्य में योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार गट्टानी, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद सांभरिया थे। योग कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रफुल्लित मुद्रा में अनेक योगिक क्रियाएं की। इस मौके पर गट्टानी ने कहा कि योग आज की भाग दौड़ जिंदगी में स्वस्थ रहने की सबसे प्राकृतिक उपचार विधि है, बीमार होने से बचने का यह सबसे अच्छा तरीका है की सुबह शोच क्रिया से निवृत होकर आधा घंटा रोज प्राणायाम और विधि अनुसार बताई गई योगिक क्रियाएं करनी चाहिए। यदि किसी के समझ में नहीं आए तो किसी योग गुरु से प्रशिक्षण प्राप्त कर इसको जीवन में अपनाएं तो स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा। विनोद सांमरिया ने कहा कि मैं तो खुद विगत 10 साल से योग कर रहा हूं और इसी कारण से आज पूरी तरह से फिट हूं, इससे मेरा तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं, आपको भी इसे करना चाहिए। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फारूक खान ने प्राचीन योग पद्धति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में शामिल होने पर अतिथियों का आभार व्यक्त किया।