
सम्मानित होने वाला व्यक्ति दुगने जोश के साथ मे समाज की सेवा करता है : लोहानी
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
चंदवाजी (जयपुर)। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने कहा कि सम्मानित करने से हौसला बुलंद होता है जिनको सम्मानित किया जाता है उसमें दुगना जोश भर जाता है और वह पूरे जोश के साथ में पुनः समाज की सेवा में लग जाता है ऐसे कार्य करने वालो को सम्मानित करते रहना चाहिए। यह शब्द लोहानी ने ग्राम चंदवाजी में भामाशाह डी के सोनी को मुस्लिम समाज के द्वारा सम्मानित करने के बाद में कहे!
लोहानी ने कहा कि निःस्वार्थ तन मन धन से सेवा करने वाले लोग वो सुकुन और इज्ज़त पाते है जिसके लिए लोग सपने देखते है ऐसे लोगो की मदद ख़ुदा भी करता है।
सोनी ने कहा कि चाँदावास सामूहिक विवाह सम्मेलन में 70 चांदी की अंगूठी व 22 सो रुपए कन्यादान के देकर आए तो सुकून मिला ऐसे नेक आयोजनो में हिस्सा लेने से मेरा रोम रोम ख़ुशी में झूम जाता है उनकी दुआओ से ख़ुदा खुश रखता है। उल्लेखनीय है कि सोनी कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार दयालु है सदैव गरीबो की मदद करते है हिन्दू मुस्लिम एकता को प्रगाढ़ करते है। इनके दरबार मे जो भी आते है उनको खाली हाथ नही भेजते हैं! बढ़चढ़ कर चन्दा देते रहते है गायों को रंजका कबूतरों को ज्वार डलवाते है! रोजा अफ्तार करवाते हैं वृक्षारोपण करवाते हैं! सामूहिक विवाह सम्मेलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। असगर अली शाह,असलम अली शाह, इस्लामुद्दीन शाह,आरिफ शाह, इशाक शाह आदि उपस्थित थे।