बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई कार

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां शहर के गढ़ रोड़ पर शनिवार शाम एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार खुले नाले में गिर गए। वहीं इस दौरान कार सवार का संतुलन खराब हो जाने से कार पास ही लगे बिजली के खंभे से जा टकराई जिससे बिजली का खंभा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। इधर घटना के दौरान सडक़ पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार के परिजनों ने कार सवार युवक को पकड़ कर उसकी जोरदार धुनाई कर दी। जिससे सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान मौका पाकर कार सवार युवक मौके से भाग निकला। वहीं सूचना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त कर थाने ले आई। कार चालक द्वारा तेजगति एवं लापरवाही से कार को चलाकर ला रहा था। जहां कार चालक ने पहले बाइक में टक्कर मारी। जिसके बाद विद्युत पोल में टक्कर मार दी। कार चालक की लापरवाही के चलते बाइक सवार घायल हो गए। वहीं कई लोगों की जान भी जा सकती थी। वहीं हादसे में बिजली का खम्बा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि कार बिजली के खंभे पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से टकराने से बाल-बाल बच गई । जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इधर घटना के दूसरे दिन भी बिजली निगम ने कार चालक के खिलाफ थाना पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। जो बिजली निगम की मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है। मामले को लेकर मण्डावर विद्युत निगम कनिष्ठ अभियंता हरेन्द्र जाटव ने बताया कि रविवार को निगम की छुट्टी थी। जिसकी वजह से सोमवार को कार से क्षतिग्रस्त हुए खंभे की कार चालक के खिलाफ थाना पुलिस में रिपोर्ट दी जाएगी।
ऐसा हो सकता था बड़ा हादसा।
बालिका विद्यालय के खेल मैदान के आगे दो खंभों पर लगे ट्रांसफार्मर से टकराने से कार बाल बाल बच गई। लोगों ने बताया कि यदि इस दौरान कार ट्रांसफार्मर से टकरा जाती ओर कार में करंट दौड़ जाता तो संभवतया कार चालक सहित कार में आग भी लग सकती थी। इस दौरान वहां से काफी यातयात भी गुजर रहा था। कार में आग लगने के बाद संभवतया ओर आने जाने वाली गाड़ियों में भी आग लग सकती थी। उन्होंने बताया कि एक बड़ा ओर भयावह हादसा होने से टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *