
खाद-बीज की दुकानों से हाइब्रिड बाजरा बीज के लिए चार सैम्पल
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। मौसम पूर्व क्षेत्र के किसानो को समय पर खरीफ फसलों की बुआई के लिए गुणवत्तापूर्ण उर्वरक, बीज, दवाई की उपलब्धता को मध्यनजर रखते हुए रविवार को सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) दौसा अशोक कुमार मीना के नेतृत्व में सहायक कृषि अधिकारी भीमसिंह मीना,कृषि पर्यवेक्षक धौलखेड़ा दीन दयाल वर्मा एवं सुन्दर लाल दादरवाल सहित अनेक कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की गई। जहां टीम ने मण्डावर बाजार में स्थित एक दर्जन से अधिक कृषि आदान विक्रेताओं के विक्रय परिसरों एवं गोदामों का सघन औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) दौसा अशोक कुमार मीना ने बताया कि हाइब्रिड बाजरा बीज के 04 नमूने आर.ए.जे.एग्री क्यू सी ऐप्प से ऑनलाइन आहरित किए गए। उन्होंने बताया कि खाद-बीज की दुकानों से लिए गए बीज नमूनों को जांच के लिए राजकीय बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में भिजवाया जाएगा। जिसके बाद जांच के दौरान नमूने अमानक पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जावेगी। मीना ने बताया कि अनियमितता करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985, कीटनाशक अधिनियम 1968, बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के तहत कानूनी कार्यवाही की जावेगी। निरीक्षण के दौरान मीना ने खाद-बीज की दुकानों पर किसानों को सलाह देते हुए बताया कि केवल पंजीकृत विक्रेताओं से ही खाद -बीज खरीदे एवं खाद बीज खरीदते समय संबंधित पंजीकृत फर्म से बिल अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी विक्रेता द्वारा अनियमितता की जा रही है तो किसान इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों को तुरन्त सूचित करें ताकि ऐसे विक्रिताओं के खिलाफ समय रहते नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई कर सकें।