
ऋषि नवल साहब की जयंती पर अनुयायियों ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में वाल्मीकि समाज की ओर से ऋषि नवल साहब की जयंती के मौके पर कस्बे के मुख्य मार्ग से निकाली गई शोभायात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। ऋषि नवल साहब नवयुवक मंडल मनोहरपुर मंत्री मामराज बिवाल ने बताया कि शोभायात्रा वाल्मीकि मोहल्ले से रवाना हुई ।जो कस्बे के मेडवाले मोहल्ले, अंबेडकर नगर ,बस स्टैंड रोड, गांधी चौक होते हुए वापस वाल्मीकि मोहल्ले जाकर विसर्जित हुई। ऋषि नवल साहब की तस्वीर का मनोहारी श्रृंगार किया गया ।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान नवयुवक मंडल कार्यकर्ताओं ने एएसआई जयराम यादव, सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णानंद शर्मा, भाजपा युवा नेता राहुल मिश्रा, कांग्रेसी नेता शशिकांत बेनीवाल, विहिप शाहपुरा तहसील अध्यक्ष उमेश जांगिड़, महिपाल गुर्जर ,महिला कांस्टेबल सहित अन्य का गांधी चौक में माला एवम् दुपट्टा देकर स्वागत किया ।वही ग्रामीणों की ओर से वाल्मीकि समाज का भी भारत माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में ऋषि नवल साहब के जयकारों की गूंज रही। आगंतुक श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी दी गई।इस दौरान ने अध्यक्ष विजय कुमार बिवाल, सोनू कुमार, उपाध्यक्ष पवन कुमार ,सचिन मंत्री मामराज बिवाल ,कोषाध्यक्ष अजय कुमार, सोनू कुमार ,संजू कुमार , करण ,रितिक, विक्की, सचिन, रवि, विशाल, मनोज, मोहन ,राहुल, कन्हैयालाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।