अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अरग घाटों पर उमड़ी भीड़

सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान जयपुर यूपी बिहार दिल्ली मुंबई सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया छठ का महापर्व जयपुर के विश्वकर्मा गलता जी हसनपुरा मानसरोवर में भी मनाया गया। आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार में छपरा के तेजपुरवा गांव में धूमधाम से मनाया गया। छठ पूजा समाजसेवी पिंकी देवी ने अपने देश राज्य और गांव की खुशहाली के लिए की मां छठ पूजा की व्रत रखीं 36 घंटे उपवास रहकर ढलते हुए सूर्य को सोमवार शाम को अरग दिए छठ पूजा के दौरान महिलाओं ने छठ पूजा के गीत गाई सोमवार शाम होते ही तेजपुरवा गांव में नदी के किनारे छठ के अलौकिक छठा बिखर गई। श्रद्धालुओं ने नदी किनारे विधि विधान से छठ मैया की पूजा अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *