
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मे मनाया गया। शुभ मुहूर्त पर पूजा अर्चना कर सुख शांति व भारत देश की सलामती की कामनाएं की गई इसके बाद रामा श्यामा व सेल्फ़ी का दौर चला जोकि देर रात्रि तक चला।
बस स्टैंड से लेकर गांधी चौक तक पूरा बाजार रोशनी से जगमगा उठा। हर गली, हर दुकान पर दीपों और झालरों की चमक ने मानो स्वर्गिक नज़ारा बना दिया।
इसी दौरान थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा मय जाप्ता क्षेत्र में निकले और व्यापारियों से मुलाकात की। व्यापारियों ने अपने बीच पहुंचे थाना प्रभारी का राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत हुआ तो तालियों की गड़गड़ाहट से बाजार गूंज उठा।
इस अवसर पर एएसआई राजेश सहित पुलिस टीम मौजूद रही। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डी.के. सोनी और समाजसेवी विमल केशुका ने भी थाना प्रभारी का स्वागत कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। त्योहार के मौके पर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। दीप, पटाखे, लाइटों की लड़ी और रंग-बिरंगी फेरियों से सजा बाजार आकर्षण का केंद्र बना रहा। हर व्यापारी ने अपनी दुकान को विशेष रूप से सजाया,कहीं झिलमिलाते दीप, कहीं रंगोली और कहीं सुनहरी झालरें लोगों को अपनी ओर खींचती नजर आईं।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी,संदीप सोनी, राहुल राजपुरोहित,गोपाल सैनी शाहपुरा तहसील अध्यक्ष,रोहिताश सैनी, स्वरूप राजपुरोहित, विमल केशुका मामराज जाँगिड़ सहित अन्य ने बताया कि इस बार दीपावली पर लोगों का उत्साह और जोश पहले से कहीं अधिक रहा। सुरक्षा और सौहार्द का संदेश देते हुए पुलिस और जनता के बीच इस तरह का संवाद दीपावली को और भी यादगार बना गया। इस दौरान हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे को भाईचारा दिखाते हुए एक दूजे को गले मिलकर दीपावली पर्व की बधाईयां दी और मिठाई खिलाई गई।