
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। कज़ाख़ में उपचाराधीन शाहपुरा निवासी युवक राहुल घोषलिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एयरलिफ्ट कर भारत लाने की मुहिम को अब जनआंदोलन का रूप मिल रहा है।
इस मानवीय अभियान में विधायक मनीष यादव स्वयं आगे आए हैं। उन्होंने न केवल ₹1 लाख की राशि देकर पहल की, बल्कि आमजन से भी सहयोग की भावनात्मक अपील की है।
इस बीच RANA संस्था के अध्यक्ष प्रेम भंडारी जी ने भी बड़ी पहल करते हुए एयरलिफ्ट के कुल खर्च की आधी राशि वहन करने की जिम्मेदारी उठाई है।
प्रेम भंडारी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर कहा कि सरकार को इस दिशा में तुरंत संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और ICWF से सहायता राशि जारी करनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि सरकार आगे नहीं आती है तो एयरलिफ्ट का आधा खर्च RANA संस्था स्वयं उठाएगी।
इस पर विधायक मनीष यादव ने अपने X हैंडल से जवाब देते हुए लिखा की अगर सरकार आधी राशि का भुगतान नहीं करती है तो एयरलिफ्ट की शेष राशि की व्यवस्था परिजन, मैं स्वयं और क्षेत्र की जनता जनसहयोग के माध्यम से करेंगे। राहुल को भारत लाने में पैसे की कमी आड़े नहीं आने देंगे।
विधायक यादव ने इसके तुरंत बाद राहुल की माता के खाते में ₹1 लाख की राशि जमा कर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए आमजन से मदद और प्रार्थना की अपील की।
दोपहर बाद उन्होंने प्रेम भंडारी जी से दूरभाष पर वार्ता कर एयरलिफ्ट की आधी राशि जनसहयोग से जुटाकर सुपुर्द करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि आप तो तैयारी कराओ पैसे की जिम्मेदारी हमारी है।
गौरतलब है कि राहुल पिछले कई दिनों से कज़ाख़ में वेंटिलेटर पर जीवन की जंग लड़ रहा है।
विधायक मनीष यादव ने तक़रीबन 1:30 बजे मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर राहुल की स्थिति, परिवार की व्यथा और एयरलिफ्ट व्यवस्था के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा राज्य सरकार से आधी राशि वहन करने का आग्रह किया। गोरतलब है कि विधायक यादव लगातार 3 दिन से मुख्यमंत्री से मिलने हेतु संपर्क कर रहे थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से आज बुलावा प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने इस मामले पर प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
विधायक यादव ने कहा कि यह केवल एक विद्यार्थी की नहीं, बल्कि एक बेटे की ज़िंदगी बचाने की अपील है।
राहुल को लाने में पैसे की कमी कभी बाधा नहीं बनेगी। राहुल की जीवन रक्षा के लिए एक एक क्षण महत्वपूर्ण है, उसे तुरंत एयरलिफ़्ट कर भारत लाकर उचित इलाज करवाया जाए।