
सड़क और नाली निर्माण नहीं होने से वार्ड वासियों में नाराजगी
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। पार्षद ज्योति कुमावत ने वार्ड में लंबे समय से समस्याओं का समाधान नहीं होने से व्यथित होकर अब संभागीय आयुक्त को सांभर अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ शिकायती पत्र प्रेषित किया है। पत्र में बताया कि नगरपालिका की ओर से कई सालों से सड़क बनाई गई है और न ही पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण करवाया गया है। स्थानीय स्तर पर भी अनेक दफा एसडीएम और खुद अधिशाषी अधिकारी को भी अनेक दफा पत्र लिखा जा चुका है लेकिन राजनीति भेदभाव के कारण वार्ड वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर है स्वस्थ लोकतंत्र की परंपरा कुचला जा रहा है।
छोटा बाजार में सड़क बिना स्वीकृति खुदवाने से चार माह से लोग परेशान हैं सड़क क्यों खुदवाई गई और किसके कहने पर खुदवाई गई इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। नालियों में पानी जमा है मच्छरों का पनपना स्वाभाविक है। लोग गंदगी में जीवन जी रहे हैं लेकिन आज तक अधिशाषी अधिकारी की ओर से ना तो वार्ड का अवलोकन करवाया गया है और ना ही खुद के स्तर से कोई समाधान करने का भरोसा दिया जा रहा है। यहां के वार्ड वासियों में इस बात को लेकर जबरदस्त नाराजगी व्याप्त है और कभी भी जन आंदोलन का रूप ले सकता है। इसकी जिम्मेदारी भी पालिका प्रशासन की होगी।