सुन्नी दावते इस्लामी का अधिवेशन 26 अक्टूबर को जयपुर के कर्बला मैदान में होगा

वादी-ए-हुसैन करबला मैदान में होगा सुन्नी इज्तेमा
एसडीआई टीम को सौंपी जिम्मेदारियां, तैयारियों को दिया अंतिम रुप
www.daylifenews.in
जयपुर। सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से एक दिवसीय सुन्नी इज्तेमा (अधिवेशन) 26 अक्टूबर, रविवार को वादी-ए-हुसैन करबला मैदान, जयपुर में सुबह 10 बजे से देर रात तक आयोजित किया जाएगा। सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर की ओर से हर साल होने वाले एक दिवसीय सुन्नी इज्तेमा की तैयारियों को लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया। वादी ए हुसैन, करबला मैदान में आयोजित होने वाले इस इज्तेमा की तैयारियों का विभिन्न जिम्मेदारों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।
आज उपस्थित संवाददाताओं के बीच संयोजक नायाब खान ने कहा कि इसी सिलसिले में विभिन्न जिम्मेदारों ने शहर व आसपास के इलाकों में विजिट कर लोगों को अधिकाधिक संख्या में इज्तेमा में आने का आह्वान किया। एसडीआई की टीम ने विभिन्न कार्यकर्ताओं की अलग-अलग मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। संवाददाता सम्मलेन में आले रसूल मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी ने कहा कि एसडीआई की विभिन्न टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारियां देकर जरूरी हिदायत दी।
बताया गया कि इज्तेमा (अधिवेशन) में 26 अक्टूबर को हर विषय के अलग-अलग सेशन होंगे। जिसमें विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। वहीं महिलाओं के बैठने की व्यवस्थाएं अलग से होगी। मुफ्ती शहर जयपुर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार व कारी एहतराम आलम अजीजी की जेरे सरपरस्ती, आले रसूल हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद कादरी की जेरे निगरानी, मौलाना हनीफ खान रिजवी की जेरे कयादत एवं हजरत मौलाना हफीजुल्लाह बख्शी अशरफी की जेरे हिमायत, सैयद सुल्तान उल हुसैन चिश्ती की जेरे सियादत, मौलाना शाकिर अली नूरी मुख्य वक्ता, मुफ्ती निजामुद्दीन मिस्बाही तफहीम मसाइल व खिताब एवं हजरत मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी साहब वक्ता के रूप में इज्तेमा (अधिवेशन) में शामिल होंगे। आले रसूल हजरत मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद कादरी की निगरानी में आयोजित होने जा रहे इस सुन्नी इज्तेमा में मौलाना सलीम अकबरी, हाफिज कारी मोइनुद्दीन रिजवी, हफिज़ मोहम्मद अमीन रिजवी, हजरत सादिक रिजवी सहित अन्य कई इस्लामिक स्कॉलर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *