‘एक दीवाने की दीवानियत’ के म्यूज़िकल हिट्स का नाम है अंशुल गर्ग

www.daylifenews.in
मुंबई। अगर कोई फिल्म अपनी रिलीज़ से पहले ही एक म्यूज़िकल सनसनी बन चुकी है, तो वह है ‘एक दीवाने की दीवानियत’। मिलाप मिलन ज़वेरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने अब तक चार लगातार हिट गाने दिए हैं — जो किसी भी फिल्म के रिलीज़ से पहले बहुत कम देखने को मिलता है।
और इस शानदार सफलता के केंद्र में हैं अंशुल गर्ग, जो इस फिल्म के साथ बतौर फिल्म प्रोड्यूसर अपना डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अपनी नई कंपनी देसी मूवीज़ फ़ैक्टरी के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है।बहुत से लोगों के लिए अंशुल गर्ग किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देसी म्यूजिक फैक्ट्री (DMF) और प्ले DMF के संस्थापक के रूप में वे पहले ही भारत के स्वतंत्र संगीत जगत को नई दिशा दे चुके हैं। उन्होंने देश को पिछले कुछ वर्षों में कई सुपरहिट पॉप गाने दिए हैं। मेलोडी को पहचानने की उनकी गहरी समझ और टैलेंट खोजने की उनकी क्षमता ने उन्हें म्यूज़िक इंडस्ट्री का एक अहम नाम बना दिया है। अब उन्होंने म्यूज़िक की दुनिया से सिनेमा की ओर कदम बढ़ाया है — और उनका पहला फिल्मी प्रोडक्शन पहले से ही एक म्यूज़िकल ब्लॉकबस्टर साबित हो रहा है।
फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत इसके टाइटल ट्रैक “दीवानियत” से हुई, जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है। अपनी खूबसूरत धुन और दिल को छू लेने वाले बोलों की वजह से यह गाना तुरंत लोगों के दिलों में बस गया। इस गाने ने फिल्म के मूड को सेट कर दिया — एक ऐसी कहानी का वादा करते हुए जिसमें प्यार, जुनून और दीवानगी सब कुछ है, और जिसे संगीत ने और भी गहराई दी है।
दूसरा गाना “बोल कफ्फारा क्या होगा”, नेहा कक्कड़ और फरहान साबरी की आवाज में, टूटे दिल की भावनाओं को सामने लाता है। रेमो डिसूजा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गीत अपने भव्य विजुअल्स और सोनम बाजवा व हर्षवर्धन राणे के गहरे अभिनय की वजह से खूब सराहा गया।
तीसरा गाना “मेरा हुआ” एक बिल्कुल अलग एहसास लेकर आया — यह गाना प्यार और तड़प का कोमल, आत्मीय और सुकून देने वाला रूप दिखाता है। इसे अंकुर आर. पाठक ने गाया और कंपोज़ किया है, जबकि इसके बोल सचिन उर्मतोश ने लिखे हैं। इस गीत ने फिल्म के संगीत को और भी विविध और समृद्ध बना दिया है।
अंशुल गर्ग के लिए फिल्मों की ओर यह कदम कोई योजनाबद्ध बिज़नेस मूव नहीं था, बल्कि उनके रचनात्मक सफर की स्वाभाविक अगली कड़ी थी। उन्होंने पहले ही भारत के सबसे सफल स्वतंत्र संगीत ब्रांडों में से एक बनाया है, और अब सिनेमा को उन्होंने अपनी कहानी कहने के अगले मंच के रूप में चुना है।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ के ज़रिए उन्होंने न सिर्फ फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है, बल्कि यह भी साबित किया है कि संगीत आधारित कहानियाँ आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर सकती हैं।
इस दिवाली, 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को इस साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में से एक माना जा रहा है — और अंशुल गर्ग का यह सपना डेब्यू अब एक शानदार और यादगार म्यूज़िकल फिनोमेनन बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *