
बच्चों को 21 मिट्टी के सकोरे वितरित किए
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल 4c स्कीम न्यू लोहा मंडी माचडा सीकर रोड जयपुर में मिडिया प्रभारी सुनील जैन के नेतृत्व में विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने परिंडे में पानी व चुग्गा पात्र में दाने डालकर शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गर्मी का दौर आ चुका है बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था यह संकट का समय है। उनके जीवन को बचाने के लिए परिंडे लगाए एक छोटा सा प्रयास इन सुंदर प्राणियों को जीवन दान दे सकता है इसके लिए अपने घर में जितने सदस्य हैं उतने परिंडे अवश्य लगाने चाहिए और संकल्प देना चाहिए कि बेजुबान प्राणी दाना पानी की कमी से कभी दम नहीं तोड़े कार्यक्रम के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल विद्यालय की ओर से बच्चों को 21 मिट्टी के सकोरे वितरित किए। इस मौके पर डायरेक्टर मनीष निठारवाल रामेश्वर लाल जाट जयपुर टाइम्स संपादक राजेंद्र प्रसाद भामू अध्यापक नीलू खांडल, ओम कंवर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।