
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। राजस्थान मुख्य कार्यालय अखिल समाज सेवा दल में 3 नवंबर भैया दूज पर महासचिव विनोद कुमार नायक के द्वारा गौ माता को नेहरू नगर पार्क पानी पेच जयपुर में भोजन चारा खिलाया सभी माता बहनों को बधाई दी। अपनी माता के चरण स्पर्श करते हुए माता को बधाई दी।
सभी माता बहनों को भैया दूज के पावन पर्व पर मैं आपका भाई महासचिव विनोद कुमार नायक अखिल समाज सेवा दल, आपके चरण स्पर्श करते हुए भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और साथ ही हमारे अखिल समाज सेवा दल जुड़े हुए भाई उनकी ओर से भी आपको हार्दिक शुभकामनाएं ,आप सभी माता बहनों का आशीर्वाद सदैव मुझ पर बना रहे।