1100 श्री महालक्ष्मी यंत्र सिद्धि हेतु अखंड सिद्ध धूणी की 108 परिक्रमा का आयोजन

www.daylifenews.in
जयपुर। धनतेरस के पावन अवसर पर शनिवार, 18 अक्टूबर को श्री भंदे के बालाजी धाम में एक भव्य धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संत अमरनाथ महाराज के सान्निध्य में 1100 श्री महालक्ष्मी यंत्र सिद्धि हेतु अखंड सिद्ध धूणी की 108 परिक्रमा की गई।
कार्यक्रम का आयोजन श्री हनुमान चालीसा प्रबन्ध समिति की ओर से किया गया।
सुबह से ही भंधे बालाजी धाम “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर के मुख्य पुजारी, पंडित रामदयाल शर्मा ने विधिवत् पूजन कर सभी यंत्रों को सिंदूर लगाया। सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से परिक्रमा की और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
संत अमरनाथ महाराज ने भक्तों को कहा —
धनतेरस पर किया गया यह पुण्य कार्य केवल यंत्र सिद्धि नहीं, बल्कि भक्त के अंतर्मन की शुद्धि का प्रतीक है। हनुमान चालीसा के पाठ से न केवल भक्ति जाग्रत होती है, बल्कि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन आगामी रूप चतुर्दशी / छोटी दीपावली पर सम्पन्न होने वाले 1100 श्री महालक्ष्मी यंत्र सिद्धि वितरण कार्यक्रम की आध्यात्मिक तैयारी के रूप में किया गया। समिति के महेन्द्र बड़ीवाल ने यंत्रों को सिर पर रखकर परिक्रमा प्रारंभ की इस दौरान, बीरदी चंद कुमावत, सुरेंद्र, कुमार, महेश, पवन चौधरी, मुकेश पुनिया, पूनम कुमावत, बीरदी चंद जांगिड़,पंकज,शर्मा, रविंद्र खंगारोत, सांवरमलशर्मा, रामावतार मीणा,महेंद्र प्रजापति, लोकेश बडिवाल, भगवान सहाय, प्रेमकुमावत, भीम सिंह गुर्जर, लालचंद कुमावत, राजेश कुमार विजयवर्गीय एडवोकेट, सुनील जैन पत्रकार, रामजीलाल सीताराम नवरत्न राजोरिया लालाराम मीणा लालाराम चौधरी, सुरेंद्र वाल्मीकि ,भागचंद वर्मा, हीरालाल, विजय बिश्नोई, लीलाधर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *