
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम लोचुकाबास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 9 बालिकाओं को नि:शुल्क साईकिलों का वितरण भाजपा एस सी मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य उमा यादव की अध्यक्षता में हुआ। वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचना चाहिए। इस मौके पर सत्र 2024- 25 की 9 बालिकाओं को साईकिल वितरण की गई।
साईकिल पाकर बालिकाओं का चेहरा खुशी से झूम उठा। इस दौरान एसडीएमसी सदस्य रिछपाल यादव , भामाशाह बाबूलाल शर्मा , एसडीएमसी सचिव बंशीधर रैगर, राहुल शर्मा, निखिल अग्रवाल, मुकेश यादव, अर्जुनलाल जाट, बाबूलाल बुनकर एवम् नि:शुल्क साईकिल वितरण प्रभारी कैलाश चंद सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।