
daylifenews.in
शाहपुरा/जयपुर। शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने प्रदेश के 90.88 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की 04 माह की बकाया 4000 करोड रूपयें की पेंशन राशि के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
विधायक मनीष यादव ने कहां कि समाचार पत्रों व आमजन से संज्ञान में आया है कि प्रदेश के लगभग 90.88 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी लगभग 04 माह से पेंशन का इंतजार कर रहे है। इंतजार करते-करते जुलाई से अक्टूबर माह आ गया परन्तु पेंशनधारियों को आज तक पेंशन की राशि नही मिली।
गौरतलब है कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्वजन 60.35 लाख, एकलनारी 21.95 लाख, विषेष योग्यजन 6.43 लाख व कृषक वृद्वजन 2.13 लाख नागरिक पिछलें 04 माह से अपनी मासिक पेंशन राशि मिलनें की आश लगाए बैठें है।
विधायक ने कहा कि इस पेंशन योजना का मूल उद्देष्य प्रदेश के उन वृद्वजन, एकलनारी, विषेश योग्यजन व कृषक वृद्वजन नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदाना करना है, जो आर्थिक रूप से खुद का भरण-पोषण करने की स्थिति में नही है, परन्तु बडी विडंबना की बात है कि प्रदेश के इन नागरिकों को सामाजिक रूप से सुरक्षा प्रदान करने वाली यह योजना आज बजट के अभाव में स्वंय ही रूग्ण अवस्था में है।
विधायक ने कहां कि गरीब/मजूदर/वंचित/कृषक वृद्वजन, विधवा व द्विव्यांग पेंशनधारी नागरिक पेंशन की राशि से अपने बच्चों की पढाई व परिवार के पालन-पोषण के साथ ही अपना जीवन निर्वाह करते है, परन्तु पिछलें 04 माह से पेंषन की राशि नही मिलनें से ये बेसहारा चिलचिलाती धूप व बारिश के इस मौसम एडिया घिसनें को मजबूर है, तथा आये दिन दर-बदर सरकारी कार्योलयों के चक्कर लगाते है, परन्तु इनकी पीडा को ना तो प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार समझ पा रही है, तथा ना ही समय पर पेशन की राशि दे पा रही है।
विधायक ने कहां कि सरकार शीघ्र ही इन 90.88 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशननधारी वृद्वजन, एकलनारी, विशेष योग्यजन व कृषक वृद्वजन नागरिकों की पीडा को समझकर इनकें 04 माह के बकाया लगभग 4000 करोड रूपयें की पेंशन राशि का भुगतान करवाकर इनकों आर्थिक रूप सें सबंल प्रदान करे।