मनीष यादव MLA बने पशुपालक हितेषी

daylifenews.in
शाहपुरा/जयपुर। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत पशुपालकों के बकाया दुग्ध अनुदान का दिपावली से पहलें भुगतान किये जानें की पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से की थी मांग।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर संभाग मे अपने प्रवास के दौरान गत शनिवार को कहां कि पशुपालकों के बकाया अनुदान के लिए 65 करोड का बजट जारी किया है व साथ ही पशुपालकों के लंबित समस्त दायित्वों का भुगतान भी 1 सप्ताह में किया जायेगा पूर्ण।
गौरतलब है कि शाहपुरा विधायक ने गत बुधवार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग की थी कि सरकार राजकीय कार्मिकों को दीपावाली के त्यौहार पर बोनस प्रदान करती है ताकि कर्मचारी हर्ष-उल्लास से त्यौहार मना सके तो फिर पशुपालकों के साथ ये अन्याय क्यों। सरकार पशुपालकों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दुग्ध के बकाया अनुदान का भुगतान दीपावली से पूर्व कराये ताकि पशुपालन कर अपना जीविकोपार्जन करने वालें परिवार भी हर्ष-उल्लास से त्यौहार मना सके। विधायक का बकाया अनुदान को लेकर मांग पत्र भी रहा था एक्स पर ट्रेड।
विधायक यादव का कहना है कि मै गांव से तालुक रखता हूँ तथा पशुपालक, मजदूर, किसान, दस्तकार, लघु व्यापारी व रोजमर्रा के छोटे-छोटे कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वालें वर्गों की आर्थिक स्थिति के बारें में भलीभांति जानता हूँ, जो स्वाभीमान से अपना जीविकोपार्जन करते है। ऐसी विषम परिस्थितियों में उनकों मिलनें वाला वाजिब अनुदान अगर समय पर नही मिल पाता है, तो मै समझता हूं कि उनके लिए जीवनयापन करना दुस्कर हो जाता है। मेरा सरकार से अनुरोध है कि समय से अनुदान का भुगतान कराया जाये ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुद्वढ़ हो।
विधायक यादव के निजी सचिव ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इससें पहले भी विधायक ने 16 वी विधानसभा के द्वितीय सत्र में विधानसभा कार्य संचालन एंव प्रक्रिया के नियम 50 (स्थगन प्रस्ताव) के माध्यम से सदन में मुद्दा उठाया था, जिसकें बाद सरकार द्वारा पशुपालकों के बकाया 1 माह के अनुदान का भुगतान किया गया था।
गौरतलब है कि विधायक यादव गरीब, मजदूर, वंचित, लघु व्यापारी, बेराजगार व छात्रों की आवाज सडक से लेकर विधानसभा के सदन तक पुरूजोर तरीके से उठाते है। प्रदेशभर से पशुपालकों में खुशी की लहर है तथा विधायक से मिलकर व दूरभाष पर जता रहे है आभार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *