मनोहरपुर रैगर समाज में एकात हेतु संगठन का हुआ गठन

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के शांति नगर स्थित तक्षशिला पुस्तकालय में रैगर समाज की आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक उन्नति एवं सुधार हेतु मीटिंग का किया गया।
जिसमें रेगर समाज के सभी समाज बंधुओ ने भाग लिया तथा समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से अपने-अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान रेगर समाज सामाजिक आर्थिक राजनीतिक सुधार हेतु विभिन्न स्थानों पर मीटिंगों का आयोजन हुआ।
इससे पूर्व में अंबेडकर नगर निवासी डॉक्टर गजानंद बेनीवाल के निवास स्थान पर 29 सितंबर को खरा रोड पर मीटिंग का आयोजन किया गया। सामाजिक सुधार हेतु अगले मीटिंग का आयोजन रविवार 13 अक्टूबर को 10:00 बजे इंदिरा कॉलोनी सामुदायिक भवन मे सामाजिक सुधार हेतु मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित रामजीलाल खजोतिया लालचंद बेनीवाल ज्ञानचंद, महावी,र रामधन, कुलदीप, जेडी महेंद्र गोकुल मोहनपुरिया रामस्वरूप बेनीवाल, रवि प्रकाश, दीपक बेनीवाल, रमेश जाजोरिया, मनीष बेनीवाल, मदन खाटूमारिया, सुनील कस्तूरिया, अजय बेनीवाल, मनीष बेनीवाल, रोशन मोहनपुरिया, शिकांत बेनीवाल सभी एकजुट होने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *