
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। संविधान के 75 वें स्थापना दिवस पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,डीपीसी स्कूल,राजकीय छात्रावास सहित अनेक संस्थाओं में नालन्दा फाउंडेशन द्वारा एक हजार संविधान की कॉपियां(पुस्तकें) वितरित की गई। स्कूल में प्राचार्य रामचन्द्र बुनकर के हाथों संविधान वितरण किया गया।स्टाफ सदस्यों ने संविधान का महत्व और संविधान निर्माताओं के बारे में जानकारी दी।नई पीढ़ी को जागरूक रहकर अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी उत्तरदायित्व समझने के प्रेरित किया।
उपस्थित लोग अर्जुन मोहनपुरिया (पूर्व सरपंच), महेश जड़वाल सामाजिक कार्यकर्ता, विमलेश दत्त, डी आर सर, नागर स्वामी, राहुल सर, सत्तर खान, धर्मपाल खटूमरिया, रफीक खान, श्रीराम यादव मोहनलाल जाट, रामसहाय मीणा, राजेश कुमार कुड़ी, ओमप्रकाश शर्मा, बन्नालाल बुनकर, पंकज कुमार गोठवाल, मामराज पीटीआई आदि उपस्तिथ थे।