
शगुन में एक रुपया लेकर समाज को एक नया संदेश दिया
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। रामनिवास यादव आईईएस ने दहेज मुक्त शादी करके सराहनीय कार्य किया है व शगुन में एक रुपया लेकर समाज को एक नया संदेश दिया हैं इससे युवा पीढ़ी को एक शिक्षा मिली है कि वे भी अब दहेज नही लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण परिवेश के किसान परिवार में पले बढ़े नवलपुरा गाँव निवासी रामनिवास यादव आईईएस पुत्र सत्यनारायण जादिम एव बिशनगढ़ निवासी रेखा यादव (व्याखाता) पुत्री किशन लाल हनीनवाल ने दहेज मुक्त शादी करने का फैसला किया और शगुन में एक रुपये लेकर समाज को एक नया संदेश दिया। दूल्हे आईईएस रामनिवास यादव ने बताया कि वर्तमान समय में ज़्यादा दहेज लेने की होड़ मची हुई हैं इस होड़ में यदि लड़की का पिता गरीब है तो उसको कर्ज लेकर दहेज देना पड़ता है और उस कर्ज से जिंदगी भर मुक्त नहीं हो पाता, दहेज के कारण लड़कियों की अच्छी शिक्षा भी माता पिता नहीं करवा पाते हैं इसलिए समाज में दहेज रूपी कुरीति को खत्म करने एव समाज को नया संदेश देने उन्होंने शादी में दहेज नहीं लेकर समाज को एक नया संदेश देने का प्रयास किया हैं। आईईएस रामनिवास की पिताजी का देहांत लंबी बीमारी के चलते हो गया था , माँ नंदू देवी एवं पिताजी ने पशुपालन से परिवार को इस मुकाम पर पहुंचाया।
रामनिवास ने अपनी ग्रेजुएशन एम एन आई टी जयपुर से सीवील इंजीनियरिग में करी है। रामनिवास एवं रेखा के पिताजी किसान वर्ग से संबंध रखते हैं एवं उनके भाई राकेश यादव व विकास यादव ने दहेज ना लेने के लिए प्रेरित किया। शादी के इस नए रिवाज पर आसपास व दूर दराज के सभी लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए यादव को बधाइयां दे रहे है।