सड़क पर पेचवर्क कार्य करने में धांधली करने का लगाया गंभीर आरोपी

जाफर लोहानी
daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के पुरानी सड़क स्थित सरकारी अस्पताल के सामने से शिकारपुरा रोड पर पेच वर्क कार्य चल रहा है जिसमें धांधली करने को लेकर नाराज ग्रामीणों रामस्वरूप कसाना सूर्यकांत रामफूल देवा चौहान,बाबूलाल गुर्जर ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।और सड़क को दुरुस्तीकरण करने की मांग की है।
इस दौरान सूर्यकांत गुर्जर ने बताया कि लंबे समय से यह सड़क छलनी पड़ी हुई है। अब इस रोड पर पेच वर्क का कार्य शुरू किया गया है जो कि खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है।इस दौरान पेच वर्क का कार्य करने के साथ ही सड़क से रोढ़ियां निकलना शुरू हो गई हैं।ओर साथ ही गढ्ढे भी बनने लगे हैं। और बताया कि आधे सड़क को तो वैसे ही छोड़कर लीपापोती कर रहे हैं। इस मार्ग पर कई गांव आते है।जहा से लोगो का आना जाना लगा रहता हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर ककरिया निकलने से कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *