
मनोहरपुर पुलिस की बड़ी सफलता
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना पुलिस ने बकरी चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी श्रवण उर्फ जहरिया मीणा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें डकैती, बलात्कार, आर्म्स एक्ट और हत्या जैसे प्रकरण शामिल हैं।
एसपी जयपुर ग्रामीण श्रीमती राशी डोगरा डूडी (IPS) ने बताया कि 14 सितंबर 2025 की रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सुराणा गांव में बकरी चोरी की वारदात हुई थी।
परिवादी रघुवीर सिंह पुत्र मूल सिंह रावणा राजपूत ने रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 2:30 बजे घर के बाड़े से उसकी दो बकरियां और गांव के ही गोपाल सरावता पुत्र भागीरथ की दो बकरियां अज्ञात चोर पिकअप गाड़ी में भरकर ले गए।
सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रकरण दर्ज किया और जांच के दौरान पहले ही दो आरोपी — सायर उर्फ सायरा और सज्जन को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सफेद पिकअप वाहन जब्त कर लिया था, साथ ही चारों चोरी की बकरियों को सुरक्षित बरामद किया गया था।
जांच में सामने आया कि वारदात में तीसरा आरोपी श्रवण उर्फ जहरिया पुत्र फुलाराम मीणा (उम्र 52 वर्ष, निवासी ढाणी पलासोली, तन सांवलपुरा शेखावतान, थाना अजीतगढ़, जिला सीकर) भी शामिल था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
टीम ने की तकनीकी और आसूचना आधारित कार्रवाई
एएसपी शाहपुरा डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ शाहपुरा मुकेश चौधरी और थानाधिकारी मनोहरपुर भगवान सहाय (पुलिस निरीक्षक) के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी का ठिकाना पता लगाया और उसे दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी में शामिल होने की बात कबूल की है। मनोहरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और उससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम जय राम (सउनि) रामचन्द्र (कानिस्टेबल आशीष कुमार (कानि यादराम)
मनोहरपुर पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की ग्रामीणों में सराहना हो रही है। थानाधिकारी भगवान सहाय के नेतृत्व में टीम ने जिस पेशेवर दक्षता और तत्परता से काम किया, उसने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। एक बार फिर मनोहरपुर पुलिस ने साबित किया अपराध चाहे कितना भी पुराना या शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।