
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। अल्पाइन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल ब्रह्मपुरी जयपुर की ओर से रविवार को वृद्ध आश्रम अमृतपुरी घाट गेट सरकारी स्कूल के पास मैं वर्गों सांस्कृतिक संस्था सूचना मंत्री सुनील जैन द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर विद्यालय प्रांगण से बच्चों को बस मे बैठाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य है कि छात्रों को सामाजिक गतिविधियों से रूबरू कराने के लिए इस तरह की आयोजन कराए जाते हैं इसी कड़ी में सचिन कनक जोशी नहीं बताया कि छात्रों को वृद्धा आश्रम ले जाया गया छात्रों ने वृद्धो से बातचीत की उनके बारे में जाना वे किस तरह समय बिताते हैं। इसकी जानकारी ली छात्रों से मिलकर बुजुर्गों को बचपन की याद ताजा हो गई कई बुजुर्गों ने अपनी बचपन की बातें छात्रों के साथ शेयर की इस दौरान छात्रों को गाने भी सुनाएं और उनको मूंगफली गोंद के लड्डू मठरी मिठाई खिलाकर छात्रों ने आशीर्वाद लिया और छात्रों ने बुजुर्गों के अनुभव को ध्यानपूर्वक सुना इसी दौरान निर्देशक दिनेश जोशी ने वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से बुजुर्गों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया इसी क्रम में वृद्ध आश्रम श्री रवाना होकर आगरा रोड कच्ची बस्ती टावर संस्था में जाकर 24 बच्चों को भोजन कराया व पाठ्य सामग्री वितरित की सृष्टि जोशी प्रिंसिपल डॉक्टर शिवि जोशी डॉक्टर श्रीधर जोशी कशिश जोशी मैं सभी बच्चों को ऐतिहासिक ब्राह्मण गलता तीर्थ का भ्रमण भी कराया अंत मे सभी स्टाफ व छात्रों को भोजन भी कराया गया सचिन कनक जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों को सामाजिकता का बोध होता है वह अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील होते हैं इससे दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिलती है।